Monday, 28 September 2015



हे साईं....
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना और साईं तू नज़र आए,
साईं तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी साईं तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए...
ॐ साईं राम

Sunday, 27 September 2015



हमारे साँईं जी,
हुए हैं सजदे मुकम्मल सब मेरे, आकर तेरी पनाहों में,
तेरी मर्जी, तू कर शामिल मुझको, दुआओं में या गुनाहों में

🌹तेरा लाख लाख शुक्र 🙏है हमारे "साँई" जी 🌹

Wednesday, 23 September 2015



सफर सिमरन का चलता रहे
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे
कभी कम हो हमारी सतगुरु से प्रीत
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे
ना मज़बूर करी ते ना ही मग़रूर करी,
सदा अपनी कृपा चूर चूर करी,
हो जावाँ भावे लाख बदनाम इस दुनिया ,
पर मैनू अपनी सेवा मशहूर करी!!!


Tuesday, 22 September 2015



तेरी रहमतो के सदके
ये द्वार मिला है,
तेरी कृपा के सदके संतों
का प्यार मिला है,
हम तो कुछ भी ना थे
तेरी बन्दगी से पहले,
ये भी तेरी दया है जो इतना
सुन्दर परिवार मिला है
ॐ श्री साईंराम

Monday, 21 September 2015


🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃

Kamzoor sai padne na dega
Tujhe beech majhdhar girne na dega
Rakh le vishvas ki jyot rooh tak
Kyuki vo akele karke rone na dega
🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃

Friday, 18 September 2015



Saacha tera naam Sai, Saacha tera dwaara.
Tujh se hi roshan Sai, mera har nazaara.
Kan kan mein tera vaas, ye jaane jag saara,
Dena saath sada tum Sai, bin tere kaun sahara.

Jai Sai Ram :)

Thursday, 17 September 2015



मेरी ज़िन्दगी के हर दिन में तुम हो
खुशी और गम की हर रात में तुम हो
मेरी हर सांस में तुम ही समाए हो
साईं मेरी हर बात में तुम हो
मेरे खयालों में तसव्वुर तुम्हारा ही है
मेरे मालिक मेरे हर जज़्बात में तुम हो

Wednesday, 16 September 2015



श्री साई अमृत कथा कहती है..
विघ्नविनाशक हैं साई हमारे, कटते कष्ट उनके द्वारे। रक्षा हमारी वो हरदम करते, प्रेम से हाथ सर पर रखते। साई हैं गणराज हमारे, राह देखें कि वो पधारे। 
।।गणपति बाप्पा मोरया।।
बाबा भली कर रहे..

Tuesday, 15 September 2015



हज़ारों ऐब हैं मुझमें, नहीं कोई हुनर बेशक,
मेरी ख़ामी को तू ख़ूबी में तब्दील कर देना ।

मेरी हस्ती है एक खारे समंदर सी मेरे दाता,
तू अपनी रहमतों से इसको मीठी झील कर देना ।

Monday, 14 September 2015




खुदा की बनाई कुदरत
नहीं देखी
दिलो में छुपी दौलत

नहीं देखी
जो कहते है कि
भगवान नहीं है इस दुनिया में
शायद उन्हों ने अभी तक
शिर्डी की चौकठ
नहीं देखी..

Sunday, 13 September 2015



दुःख और दर्द की दवा है साईं...
इस घुटन भरी ज़िन्दगी की हसीन
फिजा है साईं....
जो न समझे उसके लिए कुछ
नहीं....जो समझे उसके लिए खुदा है
साईं...!!

Monday, 7 September 2015



मुझसे पूछा "साँई" ने दिल का मतलब
मैने हँस कह दिया ठिकाना तेरा !
जब पूछा सुहानी शाम किसे कहते हैं,
मैने इतरा के कह दिया चाहना तेरा !
"बाबा" ने पूछा के बताओ ये कयामत क्या है,
मैने घबरा क कह दिया रूठ जाना तेरा !

Sunday, 6 September 2015



 जब चारो और अँधेरा हो...
साई का दीप जला लेना ।।
जब गमों ने तुमको घेरा हो...

तुम हाल साई को सुना देना ।।
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े...
तुम अपने साई को मना लेना ।।
जब अपने तुमको ठुकरा दें...
साई को तुम अपना लेना ।।
जब कोई तुमको रुलाये तो...
तुम साई के गीत गुनगुना लेना ।।
साई करूणा का सागर है...
तुम उसमें डुबकी लगा लेना ।।

Thursday, 3 September 2015



दूर अज्ञान के हों अँधेरे तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचते रहे हैं हम जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे

Wednesday, 2 September 2015



मेरा भी खाता खोल दो 
"साँई" अपने दरबार में
आता जाता रहूं मैं 
लेन देन के व्यापार में
मेरे कर्मों के मूल पर 
श्री दर्शनों के ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊं उधार तुम्हारा
तो सेवादार बना लेना।

Tuesday, 1 September 2015



Mera Murshid Ke Dar Jaana Kabhi Bekaar Nahi Hua,
Aisa Koi Sapna Nahi Jo Sakaar Nahi Hua....
Koi Meri Nazro Se Nazre Mila Ke To Keh De,
Ki Wo Shirdi Gya Aur Usey SAI Se Pyaar Nahi Hua..!!!
ll Jai Saiyaan Di ll