Saturday 31 October 2015




साईं से जो मिला है कहीं और क्या मिलेगा,
ये ऐसा सिलसिला है भगवान से जा मिलेगा,
ले जाये अब कहीं भी साईं की प्रेम धारा,
तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो रहा न बेसहारा...!!

ऊँ साँई राम

Saturday 24 October 2015




जिस दर पर लाखो शीश झुकते
उस दर के मालिक में कोई तो बात है
युही लाखो लोग किसी को दिल नही देते
जरूर साँई में बसे भगवान साक्षात् है
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है साँई…
उस धड़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है साँई
मेरी एक साँस में एक साँस तेरी है साँई …
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है साँई ..

Friday 23 October 2015



Bheed lagi bhakton ki bhaari,
Chehre pe aayi khushhaali.
Jo bhi muraadein bhakton ne maangi,
Sai ne jholi daal di.

Shirdi Sai giving blessings on his Mahasamadhi Day.

Sai Nath Maharaj ki Jai !!!

Wednesday 14 October 2015



साईं का आँगन
मेरे मालिक जो तू हल्का हल्का मुस्कुराता है,
मेरी ज़िंदगी का हर मसला हल हो जाता है...
तू ना था तो ज़िन्दगी अधूरी थी मेरी,
तुझसे तो अब मेरा खुशहाल हर पल हो जाता है...!!!
|| जय साइयां दी || 💐

Monday 12 October 2015



सुन लेती हूँ तेरे भजन, जब भी परेशान होती हूँ!
साईं मानो महज उन भजनो से ही, तू मेरे दर्द खीच लेता है!!

बाबा रहम करना !  

Saturday 10 October 2015



कैसे बताऊं कितनी कृपा करते है मेरे "साई"
होतें हैं जब हम तकलीफ में खुद आहें भरते मेरे "साई "
मिटाते है सारे गम हमारे....
नामुमकिन को मुमकिन करते है मेरे "साई"
उसकी रहमतों का कोई अन्त नहीं....
बेअन्त इनायत करता है मेरे " साई "
कैसे कह दूं कि वो दूर है मुझसे ....
मेरे हर कदम में मेरे साथ चलते है मेरे "साई"

ॐ साई राम 

Friday 9 October 2015




Glimpse of February 28, 2015 :
Sai ka dia Sai ko arpan, Sai Samarpan by Shri Sai Charan Society ( Regd ) was organised with full zeal. Needies were given items as asked by them. Lady in the picture receiving raw food materials by team members. Through limited resources, she manages her household and was in a dire need as her husband is physically challenged. We wish her the best of everything. Jai Sai Ram
Regards
Shri Sai Charan Society ( Regd )

Thursday 8 October 2015



थोड़ा सा विश्वास रखो तो तार देते है,
मन में ग़र आस रखो तो सवाँर देते है,
ऐसे दयालु है मेरे सतगुरु साई नाथ जी
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते है ll

Tuesday 6 October 2015



7th October (Auspicious Date for Sai Devotees) :-
For pilgrims to Shirdi, darshan at Baba’s tomb is the climax of their visit and the statue of the tomb represents the living, breathing God.
Baba sits relaxed, natural and majestic, gazing beningly on the millions of diverse visitors who flock to him for succour.
The statue, which has become such a famous and well-loved image of Baba, was installed on 7 October 1954, on Vijayadasami day. The same was made by brilliant sculptor and painter, Balaji Vasant Talim.
Humble prostration to him for creating life like portrait of Baba Sai.

Monday 5 October 2015




सांई जो मांगे खुशियां उसको खुशियों का संसार दे देना !
जो मांगे दौलत उसको दौलत अपार दे देना !!
मैं तो हूँ सांई एक तेरा दीवाना !
मेरी झोली मैं बस अपना प्यार दे देना !!

सबका मालिक ऐक !


लिखी कुछ शायरी ऐसे तेरे नाम से--मेरे साईयाँ ।।🙏🏻
कि जिस ने तुम्हें देखा नहीं, वो भी तुम्हें बेमिसाल कहने लगे है…..!!!!
ॐ साईं श्याम🙏🏻