Monday, 31 August 2015



कैसे बताऊं कितनी कृपा करता है मेरा साँई....
होतें हैं जब हम तकलीफ में खुद आहें भरता है मेरा साँई....
मिटाता है सारे गम हमारे....
नामुमकिन को मुमकिन करता है मेरा साँई....
उसकी रहमतों का कोई अन्त नहीं....
बेअन्त इनायत करता है मेरा साँई....
कैसे कह दूं कि वो दूर है मुझसे ....
मेरे हर कदम में मेरे साथ चलता है मेरा साँई....

Sunday, 30 August 2015



सारी दुनिया से वो निराला है
जिसे सब कहते शिरडी वाला है
सबकी सुनता है सबका रखवाला है
जो भी साँई का हो गया
वो बडा ही किस्मत वाला है..!!

Thursday, 27 August 2015



यही चाहत है कि सिर को झुका लूँ,
गुनाह जो किये हैं,उन्हें माफ़ करवा लूँ,
सिवा दिल के टुकड़ों के ऐ मेरे मालिक,
मैं कुछ भी चढ़ाने के काबिल नहीं हूँ..!!!
ॐ साई राम
जय साई नाथ

Wednesday, 26 August 2015



बाबा मुझे जीने की उम्मीद दोबारा दे दो
मेरी डूबती कश्ती को किनारा दे दो
मैं दर्द के साहिल पे तनहा खड़ा हूँ
फिर आके अपने प्यार का सहारा दे दो
तेरा दामन तो भरा है सितारों से
मुझे सदके में एक सितारा दे दो
मेरे दिल के आँगन में अँधेरा है बहुत
मेरी देहलीज़ को फिर अपना नज़ारा दे दो
चंद लम्हे तुझे देखने की हसरत है बाबा
मैंने कब कहा वक़्त मुझे अपना सारा दे दो

Tuesday, 25 August 2015



बाबा नही औकात मेरी तुम्हे सोने का ताज पहनाऊँ !
बाबा है मेरे आंसुओ मे इतनी ताकत ,आपके मंगल स्नान का कारण बन जाऊ!!
heart emoticon OM SAI RAM heart emoticon

Monday, 24 August 2015



।। ॐ श्री साईंनाथाय नमः ।।
!! श्रद्धा-सबुरी !!
।। अनंतकोटी ब्रम्हांडनायक राजाधिराज योगिराज परब्रंम्ह श्री सच्चीदानंद सद्गगुरु साईनाथ महाराज की जय ।।
!! साईं नाम अनंत है साईं नाम अनमोल !!
!! जीवन सफल हो जायेगा साईं साईं बोल !!
|| ॐ साईं नमो नमः || श्री साईं नमो नमः || जय जय साईं नमो नमः || सतगुरु साईं नमो नमः ||
|| श्री सच्चिदानंद सदगुरु श्री साईनाथ महाराज की जय ||

Saturday, 22 August 2015



तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं "साई"
मैं वो खोयी हुई इक चीज़ हूँ जिसका पता तुम हो

Wednesday, 19 August 2015




हमेशा ही अज़ीज़ है.....
मुझे बाबाजी तेरी हर मेहरबानी.....
चाहे वो दिल का सुकून हो
या आँखों का पानी .....!
.......om sai ram......

Tuesday, 18 August 2015



Tum saath ho jo mere, kis cheez ki kami hai.
Kisi cheez ki ab parwaah hi nahi hai.
Main kya bataun baba, araam ho raha hai,
Mera aapki kripa se sab kaam ho raha hai.
Sai ikk tum hi saathi, tum hi ho sahara.
Bina aapka yahan nahi koi hamara.
Kripa karo. Jai Sai Ram !!!

Monday, 17 August 2015



साई"
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम.. 
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम.....!! 
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे...
फिर कैसे ना कहूँ साई मेरी जान हो तुम..!!
ऊँ साई राम

Sunday, 16 August 2015



Fata hai chola tann ka Sai phir bhi tum dhanwan ho,
Daya ki chaadar tann pe daale, Baba tum bhagwan ho.

Om Sai Ram
Jai Sai Ram :)

Wednesday, 12 August 2015



Happy Shivratri smile emoticon
Sai ka roop bana ke aaya re damru wala,
Kashi ko chhod ke Shiv ne Shirdi mein dera daala.
Jai Sai Shiv


मेरे साँई कहते हैं कि जब कोई तुमसे जुदा होता है
तो तुम कहते हो कि इसका जिम्मेदार खुदा होता है
मेरे बच्चों मुझे तुम्हारे दुःख में दुःख होता है
तुम्हारा ये साँई तुम्हारे साथ रोता है
इस दुनिया से अपनी दुनिया में ले जाता हूँ
उसको गोदी में उठाकर सीने से लगाता हूँ
मृतयु लोक से छुटकारा उसका कराता हूँ
अपने पास रख कर उसे मैं आनन्द पाता हूँ
एक न एक दिन तुम सबको धरती से जाना है
कर्म करो ये सोच कर कि तुम्हें मेरे पास ही आना है

Jai Sai Ram


दौलत छोड़ी...!! दुनिया छोड़ी..!!
सारा खज़ाना छोड़ दिया......!!
"साईनाथ" के प्यार मे दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया,
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम हमारे "साई" का,
यकीन करे दोस्तों, मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया...


अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है,
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे "बाबा",
इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं है...! ॐ साँई राम
सबका मालिक एक !!!

Thursday, 6 August 2015





"साँई" तेरे नाम का गुनगान जिसने भी गाया है,
उसने जीवन में जो चाहा वो पाया है,
जब से मैंने अपना सिर तेरे चरणों में झुकाया है,
तुमने अपनी रहमतों का ताज मेरे सिर पे सजाया है.!
बोलिए श्री सच्चिदानंद साईं नाथ महाराज की जय

Wednesday, 5 August 2015



श्रीसाई की मुस्कान गुलाब है.
प्यार उनका तो बेहिसाब है..
दुनिया मेँ हर सवाल का जबाब है.
पर मेरा श्रीसाई लाजवाब है.
जय साई राम जी 

Tuesday, 4 August 2015




मेरी हर गलती के लिए, मुझे माफ कर दो साईंनाथ ।
जैसा हूँ तुम्हारा हूँ , बस अपना बनाए रखना।
धुल हूँ तुम्हारे चरणों की, बस धुल बनाए रखना।
तेरी कृपा से हैं मेरा ये रुतबा ,
अपने रहम की कृपा सदा बनाये रखना। 
ॐ श्री श्री साईंनाथाय नमः

Monday, 3 August 2015





जर्रा जर्रा पत्थर पत्थर
हर तरफ मेरे साँई का नूर
आँखो से तुझे ना दिखे बंदे
मेरे साँई हर तरफ मशहूर !

Sunday, 2 August 2015



सुकून उतना ही देना 
ऐ साईं जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि 
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो कि
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना कि
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों कि
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना कि
औरों पर बोझ न बन जाएँ !! ॐ सांई राम