Tu karuna ka sagar teri kirpa sabpe bhaari,
Tabhi tumko daata sajde karti dunia saari.
Mere daata jaante ho tum sabke dil ke raaj,
Tum jaisa na koi hoga Sai Nath Maharaj.
Jai Sai Ram 🙏🏻
ये नाज़ भी क्या कम है के तू मेरा सनम है
चौखट पे पड़ा हू तेरी किस बात का गम है
जो कुछ भी जमाने मे अब मेरा भरम है
सब तेरी इनायत है ये सब तेरा करम है ।
यार है वोह करम और क्या चाहिए
रख लिया है भरम और क्या चाहिए
दूर मुझसे है गम और क्या चाहिए
है करम ही करम और क्या चाहिए
सामने है सनम और क्या चाहिए
है करम ही करम और क्या चाहिए
करम इतना तो मुझ पे, साईं जी एक बार हो जाए,
जिधर देखूं ,जहाँ देखूं, तेरा दीदार हो जाए |
मुझे दुनिया से क्या मतलब,
मुझे तुमपे भरोसा है |
जिसे साईं नवाजे,
उसका बेडा पार हो जाए ||
गदाई आप के दर की,
शहंशाहों से बढ कर हैं |
अगर ये ही गुलामी है,
तो यह हर बार हो जाए ||
ना कोई इनके जैसा है,
फ़कीर साईं तो ऐसा है |
जो साईं रंग में रंग जाए,
तो पा-किर्दार हो जाए ||
लगादी जान की बाज़ी,
जो होगा देखा जाएगा |
साईं की जीत हो जाए,
हमारी हार हो जाए ||
हरेक मज़हब को साईं ने,
मोहोबत्त ही सिखाई है |
भरोसा साईं पे करले,
तो जय जयकार जो जाय ||
...............__/l\__
ॐ साईं राम
बदल जाएँगे अश्क जोहर मे तुम्हारे....
कभी साईं के दर पर आकर तो देखो...
कहने की जुबां से ज़रूरत नही..
कभी झोली को अपनी फैला कर तो देखो...
निकालेगा कश्ती भंवर से तुम्हारी...
साईं को माझी बनाकर तो देखो....
बड़ा ही दयालु है...
ये श्रध्दा सबुरी साईं ...
कभी तुम इसे आज़माकर तो देखो...
बोलो श्री साईं नाथ महाराज की जय!!
ॐ साई राम.