Sunday 20 March 2016

Tu karuna ka sagar teri kirpa sabpe bhaari,
Tabhi tumko daata sajde karti dunia saari.
Mere daata jaante ho tum sabke dil ke raaj,
Tum jaisa na koi hoga Sai Nath Maharaj.

Jai Sai Ram 🙏🏻

Thursday 17 March 2016

किस तरह याद करूँ, कैसे भुलाऊँ तुमको,
तुम कोई रस्म नहीं की
निभाऊँ तुमको....!!

रोज़ आँखों से बिखरता है नया ख़वाब कोई,
दिल ये कहता है आँखों में सजाऊँ तुमको....!!

Wednesday 16 March 2016

ये नाज़ भी क्या कम है के तू मेरा सनम है
चौखट पे पड़ा हू तेरी किस बात का गम है
जो कुछ भी जमाने मे अब मेरा भरम है
सब तेरी इनायत है ये सब तेरा करम है ।

यार है वोह करम और क्या चाहिए
रख लिया है भरम और क्या चाहिए
दूर मुझसे है गम और क्या चाहिए
है करम ही करम और क्या चाहिए

सामने है सनम और क्या चाहिए
है करम ही करम और क्या चाहिए

Monday 14 March 2016

काश इक खवाइश पूरी हो जाये मेरी इबादत के बगैर,

मेरा साईं गले लगा ले मुझको मेरी इजाज़त के बगैर🙏

Shubh Sai Ratri

Thursday 10 March 2016

करम इतना तो मुझ पे, साईं जी एक बार हो जाए,
जिधर देखूं ,जहाँ देखूं, तेरा दीदार हो जाए |
मुझे दुनिया से क्या मतलब,
मुझे तुमपे भरोसा है |
जिसे साईं नवाजे,
उसका बेडा पार हो जाए ||
गदाई आप के दर की,
शहंशाहों से बढ कर हैं |
अगर ये ही गुलामी है,
तो यह हर बार हो जाए ||
ना कोई इनके जैसा है,
फ़कीर साईं तो ऐसा है |
जो साईं रंग में रंग जाए,
तो पा-किर्दार हो जाए ||
लगादी जान की बाज़ी,
जो होगा देखा जाएगा |
साईं की जीत हो जाए,
हमारी हार हो जाए ||
हरेक मज़हब को साईं ने,
मोहोबत्त ही सिखाई है |
भरोसा साईं पे करले,
तो जय जयकार जो जाय ||
...............__/l\__
ॐ साईं राम

Wednesday 9 March 2016

बदल जाएँगे अश्क जोहर मे तुम्हारे....
कभी साईं के दर पर आकर तो देखो...
कहने की जुबां से ज़रूरत नही..
कभी झोली को अपनी फैला कर तो देखो...
निकालेगा कश्ती भंवर से तुम्हारी...
साईं को माझी बनाकर तो देखो....
बड़ा ही दयालु है...
ये श्रध्दा सबुरी साईं ...
कभी तुम इसे आज़माकर तो देखो...

बोलो श्री साईं नाथ महाराज की जय!!
ॐ साई राम.

Sunday 6 March 2016

करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,
साई की सेवा अमानत बनेगी...
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो साई की सेवा जमानत बनेगी..

💐🌹🙏 ओंम साई राम 🙏🌹💐

Thursday 3 March 2016

Happy Birthday to Shri Ramachandra Adkar 💐💐(Son of Madhavrao Adkar who composed Aarti Saibaba)
He is 102 years now and the only Sai Mahabhakt who has had darshan of Saibaba when was 3 years.It was Shri Saibaba who named him as Ramachandra...
Om Sairam 🙏🏻🙏🏻